Get App

सुनील सिंघानिया के Abakkus Fund ने छह स्टॉक्स का घटाया वजन, पोर्टफोलियो से तीन की हुई विदाई

नियमों के मुताबिक लिस्टेड कंपनियों को 1% से अधिक होल्डिंग वाले निवेशकों का खुलासा करना होता है। अब कंपनियां धीरे-धीरे जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न का खुलासा कर रही हैं। इन खुलासे से सामने आया कि सुनील सिंघानिया के एबेक्कस फंड के पोर्टफोलियो से तीन स्टॉक्स बाहर हुए हैं तो छह में हिस्सेदारी हल्की हुई है। मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 29, 2025 पर 1:14 PM
सुनील सिंघानिया के Abakkus Fund ने छह स्टॉक्स का घटाया वजन, पोर्टफोलियो से तीन की हुई विदाई
सुनील सिंघानिया की एबेक्कस फंड (Abakkus Fund) ने जून तिमाही में छह लिस्टेड कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी हल्की की है। वहीं तीन कंपनियों के या तो सभी शेयर बेच दिए हैं या इनमें होल्डिंग 1% के नीचे आ गई है।

सुनील सिंघानिया की एबेक्कस फंड (Abakkus Fund) ने जून तिमाही में छह लिस्टेड कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी हल्की की है। वहीं तीन कंपनियों-एडीएफ फूड्स (ADF Foods), मास्टेक (Mastek) और एथोस (Ethos) के शेयर अब पोर्टफोलियो में नहीं दिख रहे हैं यानी कि या तो फंड ने इन तीनों कंपनियों के सभी शेयर बेच दिए हैं या इनमें होल्डिंग 1% के नीचे आ गई है। नियमों के मुताबिक 1% से कम होल्डिंग का खुलासा करना अनिवार्य नहीं होता है। जून 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक इन तीनों कंपनियों में होल्डिंग की वैल्यू करीब ₹240 करोड़ थी। जून 2025 तिमाही के शेयहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से एबेक्कस फंड के पोर्टफोलियो में 19 स्टॉक्स हैं जिनकी वैल्यू करीब ₹2690 करोड़ है। मार्च 2025 तिमाही के आखिरी में एबेक्कस फंड के पोर्टफोलियो में ₹2,510 करोड़ के 22 स्टॉक्स हैं।

किन स्टॉक्स में होल्डिंग हुई हल्की?

एबेक्कस फंड ने जून तिमाही में छह लिस्टेड कंपनियों- स्टाइलम इंडस्ट्रीज (Stylam Industries), कैरीसिल (Carysil), जुबिलैंड फार्मोवा (Jubilant Pharmova), आयन एक्सचेंज इंडिया (Ion Exchange India), अनूप इंजीनियरिंग (Anup Engineering) और जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स (J Kumar Infraprojects) में करीब ₹25 करोड़ का हिस्सदारी बेची है।

Abakkus Fund Portfolio में सबसे अधिक IIFL Securities का दबदबा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें