सुनील सिंघानिया की एबेक्कस फंड (Abakkus Fund) ने जून तिमाही में छह लिस्टेड कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी हल्की की है। वहीं तीन कंपनियों-एडीएफ फूड्स (ADF Foods), मास्टेक (Mastek) और एथोस (Ethos) के शेयर अब पोर्टफोलियो में नहीं दिख रहे हैं यानी कि या तो फंड ने इन तीनों कंपनियों के सभी शेयर बेच दिए हैं या इनमें होल्डिंग 1% के नीचे आ गई है। नियमों के मुताबिक 1% से कम होल्डिंग का खुलासा करना अनिवार्य नहीं होता है। जून 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक इन तीनों कंपनियों में होल्डिंग की वैल्यू करीब ₹240 करोड़ थी। जून 2025 तिमाही के शेयहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से एबेक्कस फंड के पोर्टफोलियो में 19 स्टॉक्स हैं जिनकी वैल्यू करीब ₹2690 करोड़ है। मार्च 2025 तिमाही के आखिरी में एबेक्कस फंड के पोर्टफोलियो में ₹2,510 करोड़ के 22 स्टॉक्स हैं।