Suraj Estate Shares: रियल एस्टेट डेवलपर सूरज एस्टेट डेवलपर्स के शेयरों में आज खरीदारी का अच्छा रुझान दिखा। मुंबई के माहिम में इसकी पूर्ण मालिकाना हक वाली एक सब्सिडियरी ने एक खाली जमीन खरीद ली जिसका असर शेयरों पर भी दिखा और यह उछलकर अपर सर्किट पर पहुंच गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे शेयर थोड़े नरम पड़े हैं लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 1.27 फीसदी के उछाल के साथ 681.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5 फीसदी उछलकर 706.95 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया था।