Spandana Sphoorty Financial share: स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल के शेयरों में आज 7 जनवरी को 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। यह स्टॉक BSE पर 402.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। यह पिछले 10 हफ्तों में कंपनी के शेयरों में एक दिन की सबसे बड़ी तेजी है। इससे पहले, 29 अक्टूबर को शेयरों में लगभग 10 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई थी, जब शेयर की कीमत 383.35 रुपये से बढ़कर 418.95 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गई थी। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2871 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1243.10 रुपये और 52-वीक लो 305.50 रुपये है।