Get App

Sushil Kedia की राय : 360 रुपए वाला ये शेयर छू सकता है 1500 का स्तर, ऑटो और IT शेयर बनेंगे मार्केट लीडर

Market mood : सुशील केडिया ने कहा कि वे नेटवर्क 18, एनडी टीवी और सन टीवी जैसे सभी मीडिया शेयरों पर बुलिश हैं। Zee टीवी का भी चार्ट देख कर लगता है कि दो साल में अगर ये शेयर वापस 400 रुपए पर आ जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 27, 2025 पर 2:33 PM
Sushil Kedia की राय : 360 रुपए वाला ये शेयर छू सकता है 1500 का स्तर, ऑटो और IT शेयर बनेंगे मार्केट लीडर
सुशील केडिया ने कहा कि हीरो मोटो और बजाज ऑटे जैसे शेयर काफी भाग चुके हैं। अब इनमें करेक्शन पर ही खरीदारी की सलाह होगी

Stock market : बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए केडियानॉमिक्स के सुशील केडिया ने कहा कि आगे टू-व्हीलर्स, फोर-व्हीलर्स और आईटी के स्टॉक्स बाजार को लीड करेंगे। वहीं, फाइनेंशियल शेयर बाजार को नीचे की ओर खीचेंगे। आने वाले समय में भी हमें यही होने की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा कि इस समय कुछ स्टॉक्स में मैल्टीबैगर की स्थिति बन रही है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि होनी बाकी है। इनमें डेल्टाकॉर्प भी शामिल है। ऊपर से गिर कर अब इसकी वैल्यू केवल 20 फीसदी बची है। डेल्टाकॉर्प पर जीएसटी से जुड़ा जो ऑर्डर आया है वो नैचुरल जस्टिस के खिलाफ है। सुशील केडिया का मानना है कि आगे चल कर हायर ज्यूडीशियरी इस ऑर्डर को रिवाइज करेगी। यह स्टॉक चार्ट पर अगले 2-3 साल में वापस 5-7 बैगर बनने के लिए तैयार दिख रहा है। जिस दिन डेल्टा कॉर्प 105 रुपए के ऊपर चला जाएगा उसकी दिन इसमें ये बड़ी कॉल ट्रिगर हो जाएगी।

सुशील केडिया ने आगे कहा कि वे नेटवर्क 18, एनडी टीवी और सन टीवी जैसे सभी मीडिया शेयरों पर बुलिश हैं। Zee टीवी का भी चार्ट देख कर लगता है कि दो साल में अगर ये शेयर वापस 400 रुपए पर आ जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। Zee टेलीफ़िल्म भी यहां से खराब नहीं लगता। इसमें जो भी होना था वह हो चुका। अब ये शेयर आगे बढ़ने के लिए तैयार है।

अगर अगले मार्केट करेक्शन में आरईसी का शेयर 305-310 रुपए के आसपास मिल जाए तो इसमें खरीदारी करने की सलाह होगी। अगले 2 साल में इस शेयर में 1500 रुपए का भाव देखने को मिल सकता है। इस समय बाजार में मिडियम टर्म टू लॉन्ग टर्म स्टॉक पिकिंग में ही पैसे बनेंगे। शॉर्ट टर्म या वेरी शॉर्ट टर्म वाले मुश्किल में पड़ सकते हैं।

ऑटो शेयरों पर बात करते हुए सुशील केडिया ने कहा कि हीरो मोटो और बजाज ऑटो जैसे शेयर काफी भाग चुके हैं। अब इनमें करेक्शन पर ही खरीदारी की सलाह होगी। लेकिन टाटा मोटर्स में अभी तक उफान नहीं आया है। अब इसके जोर पकड़ने की बारी है। नया एक्पोजर लेने के लिए टाटा मोटर्स ठीक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें