Stock market : बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए केडियानॉमिक्स के सुशील केडिया ने कहा कि आगे टू-व्हीलर्स, फोर-व्हीलर्स और आईटी के स्टॉक्स बाजार को लीड करेंगे। वहीं, फाइनेंशियल शेयर बाजार को नीचे की ओर खीचेंगे। आने वाले समय में भी हमें यही होने की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा कि इस समय कुछ स्टॉक्स में मैल्टीबैगर की स्थिति बन रही है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि होनी बाकी है। इनमें डेल्टाकॉर्प भी शामिल है। ऊपर से गिर कर अब इसकी वैल्यू केवल 20 फीसदी बची है। डेल्टाकॉर्प पर जीएसटी से जुड़ा जो ऑर्डर आया है वो नैचुरल जस्टिस के खिलाफ है। सुशील केडिया का मानना है कि आगे चल कर हायर ज्यूडीशियरी इस ऑर्डर को रिवाइज करेगी। यह स्टॉक चार्ट पर अगले 2-3 साल में वापस 5-7 बैगर बनने के लिए तैयार दिख रहा है। जिस दिन डेल्टा कॉर्प 105 रुपए के ऊपर चला जाएगा उसकी दिन इसमें ये बड़ी कॉल ट्रिगर हो जाएगी।