Get App

Suzlon Energy Share Price: सुजलॉन पर दांव लगाएं या नहीं? ब्रोकरेज का ये है रुझान

Suzlon Energy Share Price:विंड एक्विपमेंट सप्लायर और O&M (ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस) सर्विस प्रोवाइडर सुजलॉन एनर्जी के शेयर इस साल करीब 12 फीसदी कमजोर हुए हैं और रिकॉर्ड हाई से 36 फीसदी डाउनसाइड है। जानिए कि क्या यह और टूटेगा या अब वापसी को तैयार है? जानिए कि ब्रोकरेजेज का क्या रुझान है और इसमें निवेश के लिए टारगेट प्राइस क्या रखें?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 21, 2025 पर 6:20 PM
Suzlon Energy Share Price: सुजलॉन पर दांव लगाएं या नहीं? ब्रोकरेज का ये है रुझान
ब्रोकरेज फर्म इंवेस्टेक का मानना है कि विंड एनर्जी सेक्टर में तेजी का फायदा उठाने के लिए विंड एक्विपमेंट सप्लायर और O&M (ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस) सर्विसे प्रोवाइडर Suzlon Energy मजबूत स्थिति में हैं।

Suzlon Energy Share Price: विंड टर्बाइन बनाने वाली सुजलॉन एनर्जी पर एक और ब्रोकरेज फर्म फिदा हो गया है। अब ब्रोकरेज फर्म इंवेस्टेक ने इसे खरीदने की रेटिंग दी है और जो टारगेट प्राइस फिक्स किया है, वह मौजूदा लेवल से करीब 28 फीसदी अपसाइड है। 21 फरवरी को कारोबार के अंत में सूजलॉन के शेयर 0.29 फीसदी तेजी के साथ 55.04 रुपए पर बंद हुए हैं। पिछले 5 दिनों में यह शेयर 8.75 फीसदी बढ़ गया है। रिकॉर्ड हाई से फिलहाल यह 36 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। इस सा सुजलॉन एनर्जी के शेयर करीब 12 फीसदी कमजोर हुए हैं। इसे कवर करने वाले सात एनालिस्ट्स में पांच ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है और दो ने सेल रेटिंग।

Suzlon Energy में निवेश का क्या है टारगेट?

ब्रोकरेज फर्म इंवेस्टेक का मानना है कि विंड एनर्जी सेक्टर में तेजी का फायदा उठाने के लिए विंड एक्विपमेंट सप्लायर और O&M (ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस) सर्विस प्रोवाइडर सुजलॉन एनर्जी मजबूत स्थिति में हैं। तेजी से बढ़ते ऑर्डर बुक, बिड्स की मजबूत पाइपलाइन और बेहतर सप्लाई चेन के जरिए कंपनी नेट-कैश एंटिटी बन गई है जिसका रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) और रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड (RoCE) मजबूत है। अभी इसका ऑर्डर बुक 5.5 गीगावॉट के रिकॉर्ड हाई लेवल पर है जिसे मैनेजमेंट की योजना 18 महीने में पूरा करने की है। 29 जनवरी को सीएनबीसी-टीवी18 से बाचतीत में सुजलॉन ग्रुप के सीईओ हिमांशु मोदी ने कहा था कि अभी कंपनी की सालाना क्षमता 4.5 गीगावॉट की है और दो से तीन साल में ₹300-₹400 करोड़ के कैपिटल एक्सपेंडिचर की योजना है।

इंवेस्टेक का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2024-27 के बीच कंपनी का रेवेन्यू सालाना 55 फीसदी और नेट प्रॉफिट 66 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि RoE वित्त वर्ष 2024 के आखिरी में 28.5% से बढ़कर वित्त वर्ष 2027 के आखिरी में 32% तक पहुंच सकता है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने 70 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसे खरीदारी की रेटिंग दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें