Suzlon Energy Share Price: विंड टर्बाइन बनाने वाली सुजलॉन एनर्जी पर एक और ब्रोकरेज फर्म फिदा हो गया है। अब ब्रोकरेज फर्म इंवेस्टेक ने इसे खरीदने की रेटिंग दी है और जो टारगेट प्राइस फिक्स किया है, वह मौजूदा लेवल से करीब 28 फीसदी अपसाइड है। 21 फरवरी को कारोबार के अंत में सूजलॉन के शेयर 0.29 फीसदी तेजी के साथ 55.04 रुपए पर बंद हुए हैं। पिछले 5 दिनों में यह शेयर 8.75 फीसदी बढ़ गया है। रिकॉर्ड हाई से फिलहाल यह 36 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। इस सा सुजलॉन एनर्जी के शेयर करीब 12 फीसदी कमजोर हुए हैं। इसे कवर करने वाले सात एनालिस्ट्स में पांच ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है और दो ने सेल रेटिंग।