Get App

Suzlon Shares: सुजलॉन एनर्जी के शेयर 4.5% टूटे, इस कारण आई तेज गिरावट, चार ब्रोकरेज फर्मों ने दिए नए टारगेट

Suzlon Energy Share Price: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज 13 अगस्त को 4% से अधिक की गिरावट देखने को मिली। कंपनी ने एक दिन पहले अपने जून तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जो बाजार की उम्मीदों से कमजोर रहे थे। इसी के बाद इसके शेयरों में यह गिरावट देखने को मिली है। नतीजों के बाद कई ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के लिए अपने टारगेट प्राइस घटा दिए

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 13, 2025 पर 5:37 PM
Suzlon Shares: सुजलॉन एनर्जी के शेयर 4.5% टूटे, इस कारण आई तेज गिरावट, चार ब्रोकरेज फर्मों ने दिए नए टारगेट
Suzlon Energy Shares: पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 8% की गिरावट आ चुकी है

Suzlon Energy Share Price: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज 13 अगस्त को 4.5% से अधिक की गिरावट देखने को मिली। कंपनी ने एक दिन पहले अपने जून तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जो बाजार की उम्मीदों से कमजोर रहे थे। इसी के बाद इसके शेयरों में यह गिरावट देखने को मिली है। नतीजों के बाद कई ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के लिए अपने टारगेट प्राइस घटा दिए। इसके अलावा कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर हिमांशु मोदी ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसका भी असर कंपनी के शेयरों पर देखने को मिला।

सुजलॉन एनर्जी का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में 7.3 फीसदी बढ़कर 324.32 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 302.29 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 55 प्रतिशत बढ़कर 3,132 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,021 करोड़ रुपये रहा था।

मोतीलाल ओसवाल ने दिया ₹80 तक का टारगेट

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) के मुताबिक, कंपनी की डिलीवरी, रेवेन्यू और EBITDA अनुमान के अनुरूप रहे। लेकिन एडजस्टेड शुद्ध मुनाफे (PAT) में कमी आई, जिसका कारण एक डेफर्ड टैक्स चार्ज था। ब्रोकरेज ने कहा, "हमने वित्त वर्ष 2026 के एडजस्टेड शुद्ध मुनाफे के अनुमान में 25% की कटौती की है और 25% का प्रभावी टैक्स रेट जोड़ा है। वित्त वर्ष 2027 में टैक्स रेट को 12% किया है। हम FY27 के EPS पर 35x P/E लागू कर 80 रुपये का टारगेट तय करते हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें