Suzlon energy share : चौथी तिमाही में सुजलॉन एनर्जी (SUZLON ENERGY) के नतीजे अच्छे रहे हैं। कंपनी के मुनाफे, रेवेन्यू और मार्जिन तीनों में अच्छी बढ़त देखने को मिली है। चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 254 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,181 करोड़ रुपए और कंसोलीडेटेड आय 2,179 करोड़ रुपए से बढ़कर 3,774 करोड़ रुपए पर रही है। इस अवधि में कंपनी की EBITDA 340.4 करो़ड़ रुपए से बढ़कर 677 करोड़ रुपए और EBITDA मार्जिन 15.6 फीसदी से बढ़कर 17.9 फीसदी रही है।