सुजलॉन एनर्जी (Suzlon) के शेयरों में पिछले कुछ समय में शानदार तेजी देखी गई है। इस तेजी के दम पर स्टॉक ने अपने 5 साल के उच्चतम स्तर को छू लिया है। आज भी कंपनी के शेयरों में 10 फीसदी की तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक NSE पर 16.80 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस स्टॉक का 52-वीक लो 5.42 रुपये है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 20,916.27 करोड़ रुपये हो गया है।
