Suzlon Energy Share Price: विंड टर्बाईन बनाने वाली सुजलॉन एनर्जी को विंड एनर्जी का देश में अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला तो शेयर रॉकेट बन गए। यह ऑर्डर कंपनी को एनटीपीसी की रिन्यूएबल इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी से मिला है। इस खुलासे पर सुजलॉन के शेयर रॉकेट बन गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई और फिलहाल BSE पर यह 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 75.00 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 3.28 फीसदी उछलकर 77.18 रुपये पर पहुंच गया था। पिछले महीने 13 अगस्त 2024 को यह एक साल के हाई 84.40 रुपये पर था और इस लेवल से फिलहाल यह करीब 11 फीसदी डाउनसाइड है।