Suzlon Energy Shares: निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हो चुकी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की सोमवार 9 जून को भारी ब्लॉक डील हुई। सुजलॉन एनर्जी के प्रमोटर्स ने इसके 19.8 करोड़ शेयर बेचे। ₹1300 करोड़ से अधिक की इस ब्लॉक डील के तहत ₹66.05 के औसत भाव पर शेयरों का लेन-देन हुआ। इसमें देश-निदेश के फंडों ने हिस्सा लिया और शेयर खरीदे। ब्लॉक डील के तहत तांती होल्डिंग्स ने 6.69 करोड़, रछूदभाई तांती ने 5.08 करोड़ शेयर और विनोद तांती ने 5.28 करोड़ शेय बेचे। इसके अलावा एक्सचेंजों पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक रंभाबेन तांती ने भी 2.75 करोड़ शेयर बेचे। शेयरों की खरीदने किसने की, इसकी डिटेल्स नीचे दी जा रही है।