Get App

Suzlon Energy का शेयर 5% तक आया नीचे, लगा लोअर सर्किट; किस वजह से बिकवाली

Suzlon Energy Stock Price: सुजलॉन एनर्जी का शेयर सुबह बीएसई पर करीब 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47.35 रुपये पर खुला। ​कंपनी का मार्केट कैप करीब 65000 करोड़ रुपये पर आ गया है। नुवामा ने स्टॉक पर कवरेज शुरू करते हुए 'बाय' रेटिंग और 53 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि सुजलॉन एनर्जी लगभग 30 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी बनाए रखेगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 10, 2024 पर 4:26 PM
Suzlon Energy का शेयर 5% तक आया नीचे, लगा लोअर सर्किट; किस वजह से बिकवाली
नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने Suzlon Energy शेयर के लिए बुलिश कॉल रखी है।

Suzlon Energy Share Price: रिन्यूएबल सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयर में 10 जून को 5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली और लोअर सर्किट लगा। सुजलॉन में एक इंडिपेंडेंट डायरेक्टर Marc Desaedeleer ने 8 जून को इस्तीफा दे दिया। उनका कहना है कि ऐसे मामले हुए, जब कंपनी की ओर से लागू किए गए कोऑपरेटिव गवर्नेंस स्टैंडर्ड उनकी अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे। इनमें ऐसी स्थितियां भी शामिल हैं, जब कम्युनिकेशंस में खुलेपन और पारदर्शिता के उस स्तर का अभाव था, जिसकी उन्हें उम्मीद थी।

सुजलॉन एनर्जी के सीईओ ने स्पष्ट किया कि उठाए गए मुद्दे प्रकृति में नरम और प्रोसेस-ओरिएंटेड हैं, जिन्हें उचित समय पर लागू किया जाएगा। मैनेजमेंट ने दोहराया कि नियमों के अनुसार सभी कानूनी और वित्तीय डिस्क्लोजर्स का पूरी तरह से अनुपालन किया गया है। Marc Desaedeleer का कार्यकाल इस साल सितंबर में खत्म होने वाला था। सुजलॉन मैनेजमेंट ने बयान में कहा, "कोई भी सुझाव वित्तीय या परिचालन संबंधी अनियमितताओं या कानून का पालन न करने के बारे में नहीं था। सुझाव उन मामलों पर थे, जो Desaedeleer की अपेक्षाओं और इंप्लीमेंटेशन की गति के व्यक्तिगत मानक को पूरा नहीं करते थे।"

Suzlon Energy का शेयर सुबह बीएसई पर 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47.35 रुपये पर खुला और फिर लोअर सर्किट लग गया।​ कंपनी का मार्केट कैप करीब 64400 करोड़ रुपये पर आ गया है। साल 2024 में अब तक सुजलॉन शेयर की कीमत 23 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं पिछले एक साल में शेयर की कीमत 209.6 प्रतिशत मजबूत हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें