Suzlon Energy Stock Price: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 7 अक्टूबर को लगातार 8वें कारोबारी सेशन में गिरावट आई और लोअर सर्किट लग गया। बीएसई के डेटा के मुताबिक, पिछले एक सप्ताह में शेयर 11 प्रतिशत से ज्यादा कमजोर हुआ है। सुजलॉन का शेयर 7 अक्टूबर को बीएसई पर पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत लुढ़ककर 70.98 रुपये तक गया और लोअर सर्किट लग गया। कंपनी का मार्केट कैप 96,800 करोड़ रुपये पर आ गया है।
