Get App

Suzlon Energy का शेयर 5% टूटकर लोअर सर्किट में, लगातार 8वें ट्रेडिंग सेशन में गिरा

Suzlon Energy Share Price: साल 2024 में अब तक सुजलॉन एनर्जी के शेयर में करीब 84 प्रतिशत की तेजी आई है। 12 महीनों में शेयर 143 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ है। कंपनी में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 13.27 प्रतिशत ​हिस्सेदारी थी। हाल ही में सुजलॉन एनर्जी को BSE और NSE से एडवायजरी कम वॉर्निंग लेटर मिला है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 07, 2024 पर 2:54 PM
Suzlon Energy का शेयर 5% टूटकर लोअर सर्किट में, लगातार 8वें ट्रेडिंग सेशन में गिरा
Suzlon Energy का मार्केट कैप 96,800 करोड़ रुपये पर आ गया है।

Suzlon Energy Stock Price: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 7 अक्टूबर को लगातार 8वें कारोबारी सेशन में गिरावट आई और लोअर सर्किट लग गया। बीएसई के डेटा के मुताबिक, पिछले एक सप्ताह में शेयर 11 प्रतिशत से ज्यादा कमजोर हुआ है। सुजलॉन का शेयर 7 अक्टूबर को बीएसई पर पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत लुढ़ककर 70.98 रुपये तक गया और लोअर सर्किट लग गया। कंपनी का मार्केट कैप 96,800 करोड़ रुपये पर आ गया है।

हाल ही में सुजलॉन एनर्जी को BSE और NSE से एडवायजरी कम वॉर्निंग लेटर मिला है। लेटर में कंपनी के इंडिपें​डेंट डायरेक्टर मार्क डेसेडेलेर के इस्तीफे के बाद कॉर्पोरेट गवर्नेंस प्रैक्टिसेज से जुड़ी चिंताओं पर रोशनी डाली गई। स्टॉक एक्सचेंजों ने इस बात पर जोर दिया है कि आगे चलकर गवर्नेंस मानकों का पालन न करने को गंभीरता से लिया जाएगा। इस लेटर पर सुजलॉन एनर्जी की ओर से कहा गया है कि यह एडवायजरी उसकी वित्तीय या परिचालन गतिविधियों को भौतिक रूप से प्रभावित नहीं करती है।

68 रुपये तक गिर सकती है Suzlon Energy शेयर की कीमत

सुजलॉन एनर्जी के शेयर के हालिया प्रदर्शन ने चिंता बढ़ा दी है। शेयर अपने 5-डे, 10-डे, 20-डे, 30-डे और 50-डे सिंपल मूविंग एवरेजेस (SMAs) से नीचे कारोबार कर रहा है। रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) वर्तमान में 41.76 पर है, जो यह दर्शाता है कि स्टॉक ओवरसोल्ड जोन के करीब है। एनालिस्ट्स का मानना है कि सुजलॉन एनर्जी का शेयर नियर टर्म में 68 रुपये के लेवल तक गिर सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें