Suzlon Energy Shares Price: सुजलॉन एनर्जी ने अपने कॉरपोरेट ऑफिस 'वन अर्थ प्रॉपर्टी (One Earth Property)' को 440 करोड़ रुपये में बेचने का समझौता किया है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में आज 5 सितंबर को तेजी देखी गई। हालांकि इस डील में एक ट्विस्ट है। सुजलॉन एनर्जी ने बताया कि उसने 'वन अर्थ प्रॉपर्टी' को बेचने के लिए 'ओई बिजनेस पार्क (OE Business Park)' के साथ सेल डीड पर साइन किया है। इस बिक्री को कंपनी के शेयरधारकों ने करीब दो साल पहले 25 मार्च 2022 को हुए एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग में मंजूरी दी थी।
