Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज 7 मार्च को 9 फीसदी की तूफानी तेजी देखने को मिली। यह इस शेयर में पिछले करीब 20 महीनों में आई सबसे बड़ी इंट्राडे उछाल हैं। पिछले 5 दिनों से यह शेयर लगातार ऊपर जा रहा है और इस हफ्ते इसका भाव अबतक 12% चढ़ चुका है। यह जुलाई 2024 के बाद का इसका सबसे अच्छा वीकली रिटर्न है। कारोबार के दौरान, सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर NSE पर 9.29 प्रतिशत बढ़कर 56.94 रुपये प्रति शेयर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।