Get App

Suzlon Shares: 20 महीने बाद रॉकेट बना सुजलॉन का शेयर, 5 दिन में 12% ऊपर, फिर नए शिखर तक जाएगा भाव?

Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज 7 मार्च को 9 फीसदी की तूफानी तेजी देखने को मिली। यह इस शेयर में पिछले करीब 20 महीनों में आई सबसे बड़ी इंट्राडे उछाल हैं। पिछले 5 दिनों से यह शेयर लगातार ऊपर जा रहा है और इस हफ्ते इसका भाव अबतक 12% चढ़ चुका है। यह जुलाई 2024 के बाद का इसका सबसे अच्छा वीकली रिटर्न है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 07, 2025 पर 3:06 PM
Suzlon Shares: 20 महीने बाद रॉकेट बना सुजलॉन का शेयर, 5 दिन में 12% ऊपर, फिर नए शिखर तक जाएगा भाव?
Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 54.1 लाख छोटे रिटेल निवेशक ने पैसा लगाया हुआ है

Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज 7 मार्च को 9 फीसदी की तूफानी तेजी देखने को मिली। यह इस शेयर में पिछले करीब 20 महीनों में आई सबसे बड़ी इंट्राडे उछाल हैं। पिछले 5 दिनों से यह शेयर लगातार ऊपर जा रहा है और इस हफ्ते इसका भाव अबतक 12% चढ़ चुका है। यह जुलाई 2024 के बाद का इसका सबसे अच्छा वीकली रिटर्न है। कारोबार के दौरान, सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर NSE पर 9.29 प्रतिशत बढ़कर 56.94 रुपये प्रति शेयर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।

हालांकि बाद में यह तेजी थोड़ी कम हुई। खबर लिखे जाने के समय शेयर 5.26 फीसदी की तेजी के साथ 54.84 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।

तेजी की वजह क्या है?

इस हफ्ते की शुरुआत में सुजलॉन एनर्जी को जिंदल ग्रीन विंड 1 प्राइवेट लिमिटेड (Jindal Green Wind 1 Pvt. Ltd) से तीसरा ऑर्डर मिला। यह कंपनी को मिला अबतक का सबसे बड़ा कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल (C&I) ऑर्डर है। इस नए ऑर्डर के साथ सुजलॉन का ऑर्डर बुक 5.9 गीगावॉट (GW) तक पहुंच गया है, जो कंपनी के इतिहास का अब तक का सबसे अधिक ऑर्डर बुक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें