Suzlon Shares: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज डेनमार्क की सबसे बड़ी विंड फार्म कंपनी आर्स्टेड (Orsted) के शेयर 17% टूटकर रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गए। सिर्फ डेनमार्क ही क्यों, भारत में भी विंड टर्बाइन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयर फिसल गए। इन दोनों की गिरावट में एक चीज कॉमन है, वह है अमेरिका। अमेरिकी सरकार ने एकाएक रिवॉल्यूशन विंड प्रोजेक्ट (Revolution Wind Project) को रोक दिया तो इनके शेयरों को शॉक लगा। सुजलॉन की बात करें तो आज बीएसई पर यह 1.07% की गिरावट के साथ ₹56.33 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.81% टूटकर ₹55.91 तक आ गया था। लगातार तीन कारोबारी दिनों में यह करीब 4.5% टूटकर आज इंट्रा-डे के निचले स्तर तक आया था। इससे पहले 22 अगस्त को यह 0.58% की बढ़त के साथ ₹58.51 पर बंद हुआ था।
