Swaraj Engines March Quarter Result: कंप्रेसर, पंप और डीजल इंजन बनाने वाली स्वराज इंजन्स का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 45.42 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 35.18 करोड़ रुपये था। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से रेवेन्यू 29.4 प्रतिशत बढ़कर 454.16 करोड़ रुपये हो गया, जो मार्च 2024 तिमाही में 351 करोड़ रुपये था। EBITDA भी सालाना आधार पर 29 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 62 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन 13.6 प्रतिशत दर्ज किया गया।