Swasth Foodtech IPO Listing: जीरो वेस्ट कंपनी चलाने वाली स्वस्थ फूडटेक के शेयर आज BSE SME पर फ्लैट लिस्ट होने के बाद टूटकर लोअर सर्किट पर आ गए। सबसे तगड़ा शॉक खुदरा निवेशकों को लगा क्योंकि उन्होंने ही इसमें सबसे अधिक पैसे लगाए थे। आईपीओ के तहत 94 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 94 रुपये पर ही एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला। आईपीओ निवेशकों की और शॉक तब लगा जब शेयर टूट गए। टूटकर यह 89.30 रुपये (Krystal Integrated Services Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 5 फीसदी घाटे में हैं।