Swastika Castal IPO Listing: एलुमिनियम कास्टिंग बनाने वाली स्वास्तिक कैस्टल के शेयरों की आज BSE SME पर प्रीमियम भाव पर एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम परइसके आईपीओ को ओवरऑल 7 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹65 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹67.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 3.08% का लिस्टिंग गेन (Krystal Integrated Services Listing Gain) मिला। इसके बाद उछलकर यह ₹68.00 (Swastika Castal Share Price) पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि आईपीओ निवेशक पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर 4.62% मुनाफे में हैं।