Swiggy Listing Strategy: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के शेयरों की आज एनएसई पर करीब 7% प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई। हालांकि लिस्टिंग के बाद यह फिसल गया। अब आगे इसकी चाल कैसी रहेगी, इसे लेकर एक्सपर्ट्स का रुझान मिला-जुला है। एक तरह बुल केस में स्विगी के शेयरों के 20 फीसदी ऊपर जाने और बेयर केस में 16 फीसदी नीचे फिसलने का अनुमान है। आज NSE पर यह 464.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ जोकि स्विगी के इश्यू प्राइस 390 रुपये से 18.97 फीसदी अपसाइड है। एनएसई पर यह 420 रुपये पर लिस्ट हुआ था।