Get App

Swiggy लाने वाली है अपना IPO, सेबी को जल्द फाइल करेगी ड्राफ्ट

स्विगी का मूल्य आखिरी बार 10.7 बिलियन डॉलर था जब उसने जनवरी 2022 में 700 मिलियन डॉलर जुटाए थे कंपनी के सह-संस्थापक और ग्रुप सीईओ, श्रीहर्ष मजेटी ने जनवरी में मनीकंट्रोल को बताया कि आईपीओ की तैयारी चल रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 26, 2024 पर 4:09 PM
Swiggy लाने वाली है अपना IPO, सेबी को जल्द फाइल करेगी ड्राफ्ट
स्विगी जल्द ही अपना IPO लेकर आने वाली है।

Swiggy IPO: फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी भी अब अपना आईपीओ लेकर आने वाली है। ताजा जानकारी के मुताबिक आने वाले 2-3 दिनों में आईपीओ के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के साथ गोपनीय कागजात (confidential papers) दाखिल करेगी, इस घटनाक्रम से अवगत लोगों ने मनीकंट्रोल को इसके बारे में जानकारी दी। जब कोई कंपनी गोपनीय फाइलिंग करती है, तो कारोबार के बारे में विवरण जनता के लिए जारी नहीं किया जाएगा, सामान्य मार्ग के विपरीत जब पूरी ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल होते ही सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हो जाता है। एक नियमित फाइलिंग में सेबी द्वारा अंतिम अवलोकन दिए जाने के बाद अनुमोदन 12 महीने के लिए वैध है। गोपनीय फाइलिंग में यह गोपनीय ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस पर सेबी की टिप्पणियों की तारीख से 18 महीने के लिए वैध है।

आईपीओ को मंजूरी

स्विगी के शेयरधारकों द्वारा इसके 1.25 बिलियन डॉलर के आईपीओ को मंजूरी दिए जाने के एक दिन बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। मनीकंट्रोल ने पहले बताया था कि बेंगलुरु स्थित कंपनी ने नए इश्यू के माध्यम से 3,750 करोड़ रुपये (लगभग 450 मिलियन डॉलर) और ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) घटक के रूप में 6,664 करोड़ रुपये (लगभग 800 मिलियन डॉलर) तक जुटाने की योजना बनाई है।

आईपीओ की तैयारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें