Swiggy Share Price: घरेलू मार्केट में खरीदारी के शानदार माहौल के बीच ऑनलाइन फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्विगी के शेयर 9 फीसदी से अधिक उछल गए। स्विगी के शेयरों को दो बातों से सपोर्ट मिल रहा है, जिसमें से एक तो यह है कि लिस्टिंग के बाद से पहली बार यह कारोबारी नतीजे पेश करने वाली है और ये आज पेश होंगे। इसके अलावा कंपनी ने अब 400 से अधिक शहरों में कारोबारी विस्तार का ऐलान किया तो शेयरों को तगड़ा सपोर्ट मिला। आज BSE पर यह 1.30 फीसदी की बढ़त के साथ 501.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 9.43 फीसदी के उछाल के साथ 542.10 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था।