Get App

खराब बाजार में भी Swiggy का स्टॉक 1.5% उछला, जानें तेजी के मार्केट में कितना चढ़ सकता है ये शेयर

Swiggy पर जेपी मॉर्गन बुलिश हैं और साथ ही इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 730 रुपये प्रति शेयर तय कर दिया है। ये टारगेट इसके करेंट प्राइस से 20 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी अपने दोनों बिजनेस सेगमेंट फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेगमेंट यानी कि इंस्टामार्ट पर तेजी से कारोबार कर रही है। क्रिटिकल स्केल अचीवमेंट से कंपनी जल्द ही प्रॉफिटेबल हो सकती है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 19, 2024 पर 2:31 PM
खराब बाजार में भी Swiggy का स्टॉक 1.5% उछला, जानें तेजी के मार्केट में कितना चढ़ सकता है ये शेयर
Swiggy का स्टॉक आज दोपहर 1.36 बजे 1.41 परसेंट या 8.15 अंक ऊपर 585.50 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया

Swiggy Share Price: फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी स्विगी के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है। खराब बाजार में स्विगी का शेयर तेजी में कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। जहां बीएसई में 1627 शेयर बढ़कर कारोबार कर रहे हैं वहीं 2511 के करीब शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। ऐसे में स्विगी का बढ़त पर कारोबार करना इसके निवेशकों के लिए एक सुखद अनुभव है। इसकी बढ़त की वजह बताते हुए हमारे सीएनबीसी-आवाज़ की श्रेया ठाकुर ने कहा कि विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने इस स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। इसके बाद इसमें तेजी नजर आ रही है।

आज दोपहर 1.36 बजे स्विगी का स्टॉक 1.41 परसेंट या 8.15 अंक ऊपर 585.50 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

JP MORGAN ON SWIGGY

क्विक कॉमर्स कंपनी स्विगी पर श्रेया ठाकुर ने आगे कहा कि फूड डिलिवरी और क्विक कॉर्मस में ये कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही है। फूड डिलिवरी और क्विक कॉर्मस की ग्रोथ पर ब्रोकरेज का फोकस बढ़ा है। उनका मानना है कि दोनों ही कोर बिजनेस में जल्द ही स्केलअप पूरा हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें