Get App

Swiggy Share Price: 7% टूटकर आया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, इस कारण स्विगी में आई बिकवाली की आंधी

Swiggy Shares: मार्च तिमाही में घाटा लगभग दोगुना होने के बावजूद सोमवार को स्विगी के शेयर 2% से अधिक मजबूत हुए थे लेकिन आज शेयरों का लॉक-इन खत्म होने पर यह धड़ाम से गिर गया। बिकवाली इतनी तेज रही है कि टूटकर यह रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। चेक करें कि कितने शेयरों का लॉक-इन खत्म हुआ जो इसने नया लो बना दिया?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 13, 2025 पर 5:06 PM
Swiggy Share Price: 7% टूटकर आया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, इस कारण स्विगी में आई बिकवाली की आंधी
Swiggy Shares: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के शेयरों में बिकवाली का इतना तेज झोंका आया कि यह रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। बिकवाली का यह दबाव शेयरहोल्डर के लॉक-इन पीरियड खत्म होने के चलते आया है।

Swiggy Shares: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के शेयरों में बिकवाली का इतना तेज झोंका आया कि यह 7 फीसदी से अधिक फिसल गया। बिकवाली का यह दबाव शेयरहोल्डर के लॉक-इन पीरियड खत्म होने के चलते आया है। आज बीएसई पर यह 3.14 फीसदी की गिरावट के साथ 310.45 रुपये के भाव (Swiggy Share Price) पर बंद हुआ है यानी कि निचले स्तर पर खरीदारी से भी यह अधिक संभल नहीं पाया है। इंट्रा-डे में यह 7.33 फीसदी फिसलकर 297.00 रुपये के भाव तक आ गया था जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड निचला स्तर है।

Swiggy के कितने शेयरों का लॉक-इन खत्म?

नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के मुताबिक स्विगी के करीब 189.8 करोड़ शेयरों का छह महीने और एक्सेंटेड शेयरहोल्डर लॉक-इन खत्म हुआ है यानी कि अब इनका लेन-देन हो सकेगा। यह स्विगी की टोटल आउटस्टैंडिंग इक्विटी का करीब 85 फीसदी है। और इसकी वैल्यू करीब 73.8 करोड़ डॉलर है। हालांकि ध्यान दें कि लॉक-इन पीरियड खत्म होने का मतलब इन शेयरों की बिकवाली से नहीं है बल्कि ये है कि अगर शेयरहोल्डर चाहें तो इन्हें बेच सकते हैं।

कैसी है सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें