Swiggy Shares: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के शेयरों में बिकवाली का इतना तेज झोंका आया कि यह 7 फीसदी से अधिक फिसल गया। बिकवाली का यह दबाव शेयरहोल्डर के लॉक-इन पीरियड खत्म होने के चलते आया है। आज बीएसई पर यह 3.14 फीसदी की गिरावट के साथ 310.45 रुपये के भाव (Swiggy Share Price) पर बंद हुआ है यानी कि निचले स्तर पर खरीदारी से भी यह अधिक संभल नहीं पाया है। इंट्रा-डे में यह 7.33 फीसदी फिसलकर 297.00 रुपये के भाव तक आ गया था जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड निचला स्तर है।
