Get App

Swiggy का शेयर दूसरे दिन 7% तेजी देखने के बाद 6% लुढ़का, कंपनी को 3 से 5 वर्षों में बेहद अच्छी ग्रोथ की उम्मीद

Swiggy Share Price: स्विगी का मार्केट कैप 96200 करोड़ रुपये है। 13 ​नवंबर को लिस्टिंग के दिन मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के मार्क को क्रॉस कर गया था। स्विगी का 11,327.43 करोड़ रुपये का IPO कुल 3.59 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ग्लोबल ब्रोकरेज मैक्वेरी और जेएम फाइनेंशियल ने स्विगी पर कवरेज शुरू किया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 14, 2024 पर 3:56 PM
Swiggy का शेयर दूसरे दिन 7% तेजी देखने के बाद 6% लुढ़का, कंपनी को 3 से 5 वर्षों में बेहद अच्छी ग्रोथ की उम्मीद
13 नवंबर को Swiggy का शेयर IPO प्राइस से 17 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ था।

Swiggy Stock Price: शेयर मार्केट में डेब्यू के दिन फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी स्विगी के शेयरों में दिखी तेजी अब खत्म होती दिख रही है। 13 नवंबर को स्विगी ने BSE पर 5.64 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 412 रुपये और NSE पर 7.69 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 420 रुपये पर शुरुआत की। ट्रेडिंग खत्म होने पर शेयर BSE पर ओपनिंग प्राइस से 10.67 प्रतिशत और IPO प्राइस 390 रुपये से लगभग 17 प्रतिशत बढ़त के साथ 455.95 रुपये पर सेटल हुआ। NSE पर शेयर IPO प्राइस से लगभग 17 प्रतिशत और ओपनिंग प्राइस से 8 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 456 रुपये पर सेटल हुआ।

अब आज 14 नवंबर की बात करें तो स्विगी के शेयर ने कारोबार की शुरुआत तो बढ़त के साथ की थी लेकिन फिर यह लाल निशान में आ गया। शेयर बीएसई पर सुबह हरे निशान में 472 रुपये पर खुला और इसके बाद पिछले बंद भाव से 7 प्रतिशत उछलकर 489.25 रुपये के हाई तक गया। फिर यह पिछले बंद भाव से 5.6 प्रतिशत फिसला और 430.30 रुपये के लो तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 429.85 रुपये पर सेटल हुआ।

3 से 5 वर्षों में बेहद अच्छी ग्रोथ की उम्मीद

Swiggy के सीईओ श्रीहर्ष मजेटी ने शेयर के लिस्ट होने के बाद कहा कि कंपनी अगले 3 से 5 वर्षों में बेहद अच्छी वृद्धि की उम्मीद कर रही है। इंस्टामार्ट बिजनेस के लिए भौगोलिक पहुंच, स्टोर नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है। स्विगी का 11,327.43 करोड़ रुपये का IPO कुल 3.59 गुना सब्सक्राइब हुआ था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्सा 6 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.41 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.14 गुना भरा। एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 1.65 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें