Swiggy Stock Price: शेयर मार्केट में डेब्यू के दिन फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी स्विगी के शेयरों में दिखी तेजी अब खत्म होती दिख रही है। 13 नवंबर को स्विगी ने BSE पर 5.64 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 412 रुपये और NSE पर 7.69 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 420 रुपये पर शुरुआत की। ट्रेडिंग खत्म होने पर शेयर BSE पर ओपनिंग प्राइस से 10.67 प्रतिशत और IPO प्राइस 390 रुपये से लगभग 17 प्रतिशत बढ़त के साथ 455.95 रुपये पर सेटल हुआ। NSE पर शेयर IPO प्राइस से लगभग 17 प्रतिशत और ओपनिंग प्राइस से 8 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 456 रुपये पर सेटल हुआ।