Swiggy Stock Price: स्विगी का शेयर आगे 25 प्रतिशत तक की तेजी देख सकता है। यह उम्मीद ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने जताई है। ब्रोकरेज ने स्विगी के शेयरों पर ‘बाय’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है और 730 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के बीएसई पर 19 दिसंबर को बंद भाव से 25 प्रतिशत ज्यादा है। स्विगी के शेयर पहले ही अपने IPO प्राइस ₹390 से लगभग 50 प्रतिशत ऊपर जा चुके हैं। जेपी मॉर्गन का कहना है कि इनमें अभी और उछाल की गुंजाइश है।