Taj GVK share: ताज जीवीके होटल्स एंड रिसॉर्ट्स लिमिटेड के शेयरों में आज 4 नवंबर को 8 फीसदी तक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 4.66 फीसदी की बढ़त के साथ 321 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने FY25 की दूसरी तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। इस खबर का असर कंपनी के शेयरों में भी दिख रहा है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2,061 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 422.20 रुपये और 52-वीक लो 216.10 रुपये है।
