Stock market: आज 27 अप्रैल के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी आज 17800 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 169.87 अंक यानी 0.28 फीसदी बढ़कर 60300.58 पर और निफ्टी 44.30 अंक यानी 0.25 फीसदी बढ़कर 17813.60 को स्तर पर बंद हुआ है। आज लगभग 1861 शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। वहीं, 1531 शेयरों में गिरावट रही। जबकि 138 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, नेस्ले इंडिया, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, इंडसइंड बैंक और एलएंडटी आज निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अदानी पोर्ट्स, बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व और एनटीपीसी निफ्टी के टॉप लूजर रहे।
