Get App

Taking Stock: सेंसेक्स 99 अंक ऊपर, निफ्टी 18,600 पर बंद, 13 जून को कैसी रहेगी बाजार की चाल

आज 12 जून को कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार ने दो दिनों की गिरावट के सिलसिले को तोड़ दिया। बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। कैपिटल गुड्स को छोड़कर सभी सेक्टर्स में आज खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स 0.16% या 99.08 अंक बढ़कर 62,724.71 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.21% या 38.10 पॉइंट बढ़कर 18,601.50 पर बंद हुआ

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 12, 2023 पर 11:16 PM
Taking Stock: सेंसेक्स 99 अंक ऊपर, निफ्टी 18,600 पर बंद, 13 जून को कैसी रहेगी बाजार की चाल
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान ने कहा 18550 के ऊपर टिकने पर निफ्टी 18650-18700 तक चढ़ सकता है। 18550 के टूटने पर ये 18500-18450 तक लुढ़क सकता है

कैपिटल गुड्स को छोड़कर सभी सेक्टर्स में आज खरीदारी देखने को मिली। इसके चलते 12 जून को भारतीय इक्विटी बाजार ने दो दिनों की गिरावट के सिलसिले को तोड़ दिया। बाजार आखिर में मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 99.08 अंक या 0.16% बढ़कर 62,724.71 पर बंद हुआ। निफ्टी 38.10 पॉइंट या 0.21% बढ़कर 18,601.50 पर बंद हुआ। बाजार ने पॉजिटिव नोट पर शुरुआत की। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया निफ्टी 18,650 इंट्राडे के करीब पहुंच गया। लेकिन उच्च स्तर पर मुनाफावसूली ने बाजार की बढ़त को सीमित कर दिया। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सेस में प्रत्येक में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

Stocks and sectors (स्टॉक और सेक्टर)

निफ्टी के टॉप गेनर्स BPCL, HCL Technologies, Infosys, NTPC and Adani Enterprises रहे। जबकि लूजर Power Grid Corporation, Larsen & Toubro, Cipla, Maruti Suzuki and Titan Company रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें