पिछले सत्र (शुक्रवार) में एक स्मार्ट रिबाउंड के बाद बाजार एक बार फिर 3 अक्टूबर को बिकवाली के दबाव में आ गया। कमजोर ग्लोबल रुझानों और फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टर्स में बिकवाली के बीच निफ्टी 16,900 से नीचे के साथ भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स एक नकारात्मक नोट पर बंद हुआ। आज मार्केट क्लोज पर सेंसेक्स 638.11 अंक या 1.11% गिरकर 56,788.81 पर बंद हुआ। निफ्टी 207 अंक या 1.21% नीचे 16,887.30 पर बंद हुआ।