Get App

Taking Stock: जानिए कैसा रहेगा आज मार्केट का मिजाज, बिकवाली होगी या तेजी के साथ खुलेगा बाजार

निफ्टी पर हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बिकवाली का काफी दबाव दिखा। आज फार्मा इंडेक्स को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स निचले स्तर पर बंद हुए। मेटल और पीएसयू बैंकिंग सेक्टर्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 04, 2022 पर 12:04 AM
Taking Stock: जानिए कैसा रहेगा आज मार्केट का मिजाज, बिकवाली होगी या तेजी के साथ खुलेगा बाजार
निफ्टी के 16,800 के नीचे जाने पर इंडेक्स 16,600/16,300 के स्तर तक लुढ़क सकता। वहीं ऊपर की तरफ बढ़ने पर निफ्टी में 17,000/17,200 पर रेजिस्टेंस नजर आ रहा है

पिछले सत्र (शुक्रवार) में एक स्मार्ट रिबाउंड के बाद बाजार एक बार फिर 3 अक्टूबर को बिकवाली के दबाव में आ गया। कमजोर ग्लोबल रुझानों और फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टर्स में बिकवाली के बीच निफ्टी 16,900 से नीचे के साथ भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स एक नकारात्मक नोट पर बंद हुआ। आज मार्केट क्लोज पर सेंसेक्स 638.11 अंक या 1.11% गिरकर 56,788.81 पर बंद हुआ। निफ्टी 207 अंक या 1.21% नीचे 16,887.30 पर बंद हुआ।

Outlook for October 4

Religare Broking के अजीत मिश्रा का मंगलवार के लिए बाजार पर नजरिया

कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते आज बाजार ने सप्ताह की शुरुआत कमजोर नोट पर की। इसमें एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। सपाट शुरुआत के बाद, निफ्टी धीरे-धीरे नीचे की ओर गिरता गया। बाजार होने के समय निफ्टी दिन के निचले स्तर के आसपास 16,887 के स्तर पर बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें