Get App

Taking stocks: आज की तेजी में 17100 के ऊपर बंद हुआ निफ्टी, जानिए कल कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Stock market:एचडीएफसी लाइफ, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस आज निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि एचयूएल, पावर ग्रिड कॉर्प, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और टीसीएस निफ्टी के टॉप लूजर रहे। अगल-अगल सेक्टर्स पर नजर डालें तो बैंकिंग और कैपिटल गुड्स में आज 1 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली

Rakesh Patilअपडेटेड Mar 21, 2023 पर 8:15 PM
Taking stocks: आज की तेजी में 17100 के ऊपर बंद हुआ निफ्टी, जानिए कल कैसी रह सकती है बाजार की चाल
ऑवरली चार्ट पर मोमेंटम इंडीकेटर में पॉजिटिव क्रॉसओवर के साथ पॉजिटिव डाइवर्जेंस देखने को मिल रहा है। ये इस बात का संकेत है कि बाजार में गिरावट पर रोक लगेगी और वर्तमान पुलबैक आगे बढ़ता दिखेगा

Stock market: 21 मार्च यानी आज के कारोबार में बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है। निफ्टी आज 17100 के ऊपर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में Sensex 445.73 अंक यानी 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 58074.68 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 119.10 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 17107.50 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में लगभग 1923 शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। वहीं, 1487 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। जबकि 134 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। छोटे-मझोले शेयरों में भी आज खरीदारी रही। बीएसई के मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

निफ्टी के गेनर लूजर

एचडीएफसी लाइफ, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस आज निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि एचयूएल, पावर ग्रिड कॉर्प, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और टीसीएस निफ्टी के टॉप लूजर रहे। अगल-अगल सेक्टर्स पर नजर डालें तो बैंकिंग और कैपिटल गुड्स में आज 1 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। एनर्जी, मेटल, इंफ्रा इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए है। हालांकि ITऔर FMCG शेयरों पर दबाव देखने को मिला है।

आज सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। जबकि, निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी रही। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपया आज कमजोरी के साथ बंद हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 2 पैसे कमजोर होकर 82.66 के स्तर पर बंद हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें