Multibagger Stocks: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा एलेक्सी के शेयर इस साल 12 फीसदी कमजोर हुए हैं और मार्केट एनालिस्ट्स के मुताबिक अभी इसमें और करेक्शन दिख सकता है। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को फटाफट करोड़पति बना दिया है। इसके 100 रुपये से भी सस्ते शेयर ने 15 साल में निवेशकों के 1 लाख रुपये के निवेश को 1 करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी बना दिया। फिलहाल बीएसई पर यह 7676.45 रुपये के भाव (Tata Elxsi Share Price) पर है। इस वित्त वर्ष यह करीब डेढ़ फीसदी कमजोर हुआ है।