Get App

Multibagger Stocks: ₹100 से सस्ते टाटा शेयर ने ताबड़तोड़ बनाया करोड़पति, अब आने वाली है गिरावट, मुनाफा निकालें फटाफट

Multibagger Stocks: कुछ शेयर ऐसे होते हैं जिसमें पैसे लगाकर लॉन्ग टर्म में तगड़ी कमाई की जा सकती है। ऐसा ही एक शेयर टाटा ग्रुप का जिसने निवेशकों के एक लाख रुपये को 15 साल में ही 1 करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी बना दिया। हालांकि इस साल यह 12 फीसदी कमजोर हुआ है और मार्केट एनालिस्ट्स के मुताबिक अभी इसमें और करेक्शन दिख सकता है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 12, 2024 पर 1:30 PM
Multibagger Stocks: ₹100 से सस्ते टाटा शेयर ने ताबड़तोड़ बनाया करोड़पति, अब आने वाली है गिरावट, मुनाफा निकालें फटाफट
Tata Elxsi ने निवेशकों की धड़ाधड़ कमाई कराई है और उनका 1 लाख रुपये का निवेश 15 साल में उछलकर 1.03 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई।

Multibagger Stocks: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा एलेक्सी के शेयर इस साल 12 फीसदी कमजोर हुए हैं और मार्केट एनालिस्ट्स के मुताबिक अभी इसमें और करेक्शन दिख सकता है। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को फटाफट करोड़पति बना दिया है। इसके 100 रुपये से भी सस्ते शेयर ने 15 साल में निवेशकों के 1 लाख रुपये के निवेश को 1 करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी बना दिया। फिलहाल बीएसई पर यह 7676.45 रुपये के भाव (Tata Elxsi Share Price) पर है। इस वित्त वर्ष यह करीब डेढ़ फीसदी कमजोर हुआ है।

Tata Elxsi ने 15 साल में बना दिया करोड़पति

टाटा एलेक्सी के शेयरों ने निवेशकों की धड़ाधड़ कमाई कराई है। 31 जुलाई 2009 को यह 74.47 रुपये के भाव पर था और अब यह 7676.45 रुपये के भाव पर है यानी कि 1 लाख रुपये का निवेश 15 साल में उछलकर 1.03 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई। अब पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 18 दिसंबर 2023 को यह एक साल के हाई 9191.10 रुपये पर था। इस लेवल से 7 महीने में यह यह 30 फीसदी से अधिक टूटकर 4 जून 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 6406.60 रुपये पर आ गया। इस लेवल से फिलहाल यह करीब 20 फीसदी रिकवर हो चुका है लेकिन अब भी यह एक साल के हाई से यह 16 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

अब आगे क्या है रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें