Tata Group Stocks: वेस्टसाइड (WestSide) के कपड़े बेचने वाली ट्रेंट (Trent) के शेयर में आज खास तेजी नहीं रही। हालांकि वित्त वर्ष 2023 में इसके शानदार प्रदर्शन के दम पर घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल इसमें पैसे लगाने की सलाह दे रही है। ब्रोकरेज के मुताबिक इसका मौजूदा वैल्यूएशन थोड़ा महंगा है, इसके बावजूद इसमें खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा गया है। मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक इसके शेयर 1825 रुपये तक पहुंच सकते हैं जो मौजूदा लेवल से करीब 18 फीसदी अपसाइड है। टाटा ग्रुप (Tata Group) की इस कंपनी के शेयर आज बीएसई पर 0.28 फीसदी के उछाल के साथ 1605 रुपये पर बंद हुए हैं। आज इंट्रा-डे में यह 1.16 फीसदी के उछाल के साथ रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था और ब्रोकरेज के टारगेट के हिसाब से यह रिकॉर्ड भी टूटने वाला है।
