Get App

Tata Group के इस 'महंगे' शेयर पर फिदा ब्रोकरेज, आज के रिकॉर्ड भाव का भी टूटेगा रिकॉर्ड

Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की एक कंपनी के शेयर आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे। हालांकि यह जिस भाव पर हैं, वैल्यूएशन के हिसाब से ब्रोकरेज को यह काफी महंगा लग रहा है। इसके बावजूद ब्रोकरेज का भरोसा इस पर से हट नहीं रहा है और इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। टारगेट के हिसाब से यह शेयर आज के रिकॉर्ड को भी तोड़ देगा

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jun 07, 2023 पर 4:47 PM
Tata Group के इस 'महंगे' शेयर पर फिदा ब्रोकरेज, आज के रिकॉर्ड भाव का भी टूटेगा रिकॉर्ड
वित्त वर्ष 2023 के वित्तीय आंकड़ों के मुताबिक ट्रेंट कोरोना महामारी के प्रकोप से पूरी तरह उबर चुकी है। 2022-23 में इसका रेवेन्यू न सिर्फ दोगुने के करीब बढ़ गया बल्कि मुनाफे में भी मजबूत सुधार दिखा।

Tata Group Stocks: वेस्टसाइड (WestSide) के कपड़े बेचने वाली ट्रेंट (Trent) के शेयर में आज खास तेजी नहीं रही। हालांकि वित्त वर्ष 2023 में इसके शानदार प्रदर्शन के दम पर घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल इसमें पैसे लगाने की सलाह दे रही है। ब्रोकरेज के मुताबिक इसका मौजूदा वैल्यूएशन थोड़ा महंगा है, इसके बावजूद इसमें खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा गया है। मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक इसके शेयर 1825 रुपये तक पहुंच सकते हैं जो मौजूदा लेवल से करीब 18 फीसदी अपसाइड है। टाटा ग्रुप (Tata Group) की इस कंपनी के शेयर आज बीएसई पर 0.28 फीसदी के उछाल के साथ 1605 रुपये पर बंद हुए हैं। आज इंट्रा-डे में यह 1.16 फीसदी के उछाल के साथ रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था और ब्रोकरेज के टारगेट के हिसाब से यह रिकॉर्ड भी टूटने वाला है।

Tata Group की Trent पर ब्रोकरेज को क्यों इतना भरोसा

वित्त वर्ष 2023 के वित्तीय आंकड़ों के मुताबिक ट्रेंट कोरोना महामारी के प्रकोप से पूरी तरह उबर चुकी है। 2022-23 में इसका रेवेन्यू न सिर्फ दोगुने के करीब बढ़ गया बल्कि मुनाफे में भी मजबूत सुधार दिखा। इसने कंसालिडेटेड आधार पर 370 करोड़ रुपये का फ्री कैश फ्लो जेनेरेट किया। ब्रोकरेज के मुताबिक लागत पर कठोर नियंत्रण और और खुद के मालिकाना हक वाली फ्रेंचाइजी चलाने की स्ट्रैटजी ने कच्चे माल के भाव में तेजी के असर को पाटने में मदद की। कंपनी आक्रामक तरीके से स्टोर्स की संख्या बढ़ा रही है, इसके बावजूद बैलेंस शीट में रिस्क या ऑपरेशन्स में कमजोरी से जुड़े रिस्क को इसने संभाल रखा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें