Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की ट्रेंट (Trent) ने ब्यूटी सेगमेंट में एंट्री मारी है और अपना नया स्टैंडएलोन स्टोर फॉर्मेट जूडियो ब्यूटी (Zudio Beauty) लॉन्च किया है। इसे लेकर इंटरनेशनल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनले काफी बुलिश है और इसकी ओवरवेट रेटिंग को बरकरार रखा है। इसका शेयरों पर आज पॉजिटिव असर दिखा और 5 फीसदी से अधिक उछल गए। फिलहाल BSE पर यह 4.89 फीसदी की बढ़त के साथ 7813.75 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 5.73 फीसदी उछलकर 7876.15 रुपये के भाव (Trent Share Price) तक पहुंच गया। जूडियो ब्यूटी का मार्केट में एचयूएल के Elle18, शुगर कॉस्मेटिक्स, हेल्थ एंड ग्लो और कलरबार से टक्कर होगी।