Get App

Trent Shares: Zudio Beauty के दम पर 5% से अधिक उछले शेयर, अभी और कितनी तेजी की गुंजाइश?

Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की ट्रेंट (Trent) ने ब्यूटी सेगमेंट में एंट्री मारी है और अपना नया स्टैंडएलोन स्टोर फॉर्मेट जूडियो ब्यूटी (Zudio Beauty) लॉन्च किया है। इसे लेकर इंटरनेशनल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनले काफी बुलिश है और इसकी ओवरवेट रेटिंग को बरकरार रखा है। इसका शेयरों पर आज पॉजिटिव असर दिखा और 5 फीसदी से अधिक उछल गए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 08, 2024 पर 11:32 AM
Trent Shares: Zudio Beauty के दम पर 5% से अधिक उछले शेयर, अभी और कितनी तेजी की गुंजाइश?
जूडियो ब्यूटी के जरिए ट्रेंट ने ब्यूटी इंडस्ट्री में एंट्री मारी है लेकिन यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी कंपनी ने टाटा क्लिक पैलेट स्टोर्स (Tata Cliq Palette) के जरिए हाई-एंड कॉस्मेटिक्स में प्रवेश किया था।

Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की ट्रेंट (Trent) ने ब्यूटी सेगमेंट में एंट्री मारी है और अपना नया स्टैंडएलोन स्टोर फॉर्मेट जूडियो ब्यूटी (Zudio Beauty) लॉन्च किया है। इसे लेकर इंटरनेशनल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनले काफी बुलिश है और इसकी ओवरवेट रेटिंग को बरकरार रखा है। इसका शेयरों पर आज पॉजिटिव असर दिखा और 5 फीसदी से अधिक उछल गए। फिलहाल BSE पर यह 4.89 फीसदी की बढ़त के साथ 7813.75 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 5.73 फीसदी उछलकर 7876.15 रुपये के भाव (Trent Share Price) तक पहुंच गया। जूडियो ब्यूटी का मार्केट में एचयूएल के Elle18, शुगर कॉस्मेटिक्स, हेल्थ एंड ग्लो और कलरबार से टक्कर होगी।

Trent में निवेश के लिए क्या है टारगेट प्राइस?

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले ने ट्रेंट में निवेश के लिए 8032 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है। यह इसके रिकॉर्ड हाई से भी 1.17 फीसदी ऊपर है और मौजूदा लेवल से तो 3.89 फीसदी अपसाइड है। पिछले महीने 26 सितंबर 2024 को यह 7,939.00 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर था। इससे पहले 26 अक्टूबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 1,946.35 रुपये पर था। इस निचले स्तर से 11 महीने में यह 307.89 फीसदी उछलकर ही यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। ब्रोकरेज का कहना है कि वेस्टसाइड और जूडियो स्टोर्स में बीपीसी (बिजनेस प्लानिंग एंड कंसालिडेशन) सेल्स का योगदान पहले से ही काफी अहम था और समय के साथ यह बढ़ा ही है क्योंकि ग्राहकों को यह भा रहा है।

बेंगलुरू में खुल चुका है Zudio Beauty का स्टोर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें