Get App

ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ से किन शेयरों के आएंगे बुरे दिन, किन्हें हो सकता है फायदा?

शेयर बाजारों में इन दिनों सुस्ती का माहौल है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगले महीने 2 अप्रैल से भारत समेत दुनिया के कई देशों पर रेसिप्रोकल टैक्स लागू करने का ऐलान किया है। मार्केट एक्सपर्ट्स यह समझने में लगे है कि अगर ऐसा होता है तो किन भारतीय कंपनियों को नुकसान होगा और कौन-से शेयर इससे फायदा उठा सकते हैं? ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने इसे लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट निकाली है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 17, 2025 पर 6:32 PM
ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ से किन शेयरों के आएंगे बुरे दिन, किन्हें हो सकता है फायदा?
मूडीज का कहना है कि ट्रंप के टैरिफ से TCS और Infosys को सबसे कम नुकसान पहुंचने की उम्मीद है

शेयर बाजारों में इन दिनों सुस्ती का माहौल है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगले महीने 2 अप्रैल से भारत समेत दुनिया के कई देशों पर रेसिप्रोकल टैक्स लागू करने का ऐलान किया है। मार्केट एक्सपर्ट्स यह समझने में लगे है कि अगर ऐसा होता है तो किन भारतीय कंपनियों को नुकसान होगा और कौन-से शेयर इससे फायदा उठा सकते हैं? ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने इसे लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट निकाली है। मूडीज की रिपोर्ट की मानें तो ट्रंप के टैरिफ से ऑटो, स्टील, केमिकल और आईटी सेक्टर पर सबसे अधिक असर देखने को मिल सकता है। खासकर भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए ये बुरी खबर हो सकती है।

टाटा मोटर्स और समवर्धना मदरसन जैसी कंपनियों के लिए यह चिंता की बात है। Moody’s का कहना है कि 2 अप्रैल से लागू होने वाले रेसिप्रोकल टैरिफ इन कंपनियों की प्रॉफिटेबिलिटी यानी मुनाफे को प्रभावित कर सकते हैं। भारत के कुल वाहन एक्सपोर्ट में से 3% अमेरिका जाता है, और ऑटो पार्ट सप्लायर्स को भी इस टैरिफ का असर झेलना पड़ेगा।

टाटा मोटर्स पर असर

टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी Jaguar Land Rover (JLR) को इस टैरिफ से बड़ा झटका लग सकता है। अमेरिका में बिकने वाली जगुआर लैंड रोवर की सभी कारें यूरोपियन यूनियन या ब्रिटेन में बनती हैं, और इन पर टैरिफ बढ़ने से कंपनी के लिए कीमतें बढ़ाना मुश्किल हो सकता है। इससे अमेरिका में जगुआर लैंड रोवर के कारों की मांग घट सकती है, जो कि टाटा मोटर्स के लिए झटके वाली बात होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें