शेयर बाजारों में इन दिनों सुस्ती का माहौल है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगले महीने 2 अप्रैल से भारत समेत दुनिया के कई देशों पर रेसिप्रोकल टैक्स लागू करने का ऐलान किया है। मार्केट एक्सपर्ट्स यह समझने में लगे है कि अगर ऐसा होता है तो किन भारतीय कंपनियों को नुकसान होगा और कौन-से शेयर इससे फायदा उठा सकते हैं? ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने इसे लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट निकाली है। मूडीज की रिपोर्ट की मानें तो ट्रंप के टैरिफ से ऑटो, स्टील, केमिकल और आईटी सेक्टर पर सबसे अधिक असर देखने को मिल सकता है। खासकर भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए ये बुरी खबर हो सकती है।