Get App

Tata Motors के शेयर में आ सकती है 36% की तेजी, CLSA ने रेटिंग की अपग्रेड

Tata Motors Share Price: NSE के डेटा के मुताबिक, टाटा मोटर्स के शेयर ने 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,179 रुपये 30 जुलाई 2024 को देखा था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 667.05 रुपये 17 फरवरी 2025 को दर्ज किया गया। टाटा मोटर्स का शेयर एक साल में 27 प्रतिशत नीचे आया है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 19, 2025 पर 4:01 PM
Tata Motors के शेयर में आ सकती है 36% की तेजी, CLSA ने रेटिंग की अपग्रेड
19 फरवरी को टाटा मोटर्स के शेयर में मामूली तेजी है।

Tata Motors Stock Price: ब्रोकरेज फर्म CLSA ने टाटा मोटर्स के शेयर के लिए रेटिंग को अपग्रेड करके 'हाई कनविक्शन आउटपरफॉर्म' कर दिया है। साथ ही टारगेट प्राइस को 930 रुपये प्रति शेयर पर बरकरार रखा है। यह BSE पर शेयर के बंद भाव से 36.5% अधिक है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का प्रतिकूल नियर टर्म आउटलुक, फेवरेबल वैल्यूएशन पर शेयर में एंट्री की गुंजाइश पैदा कर रहा है।

19 फरवरी को कारोबार बंद होने पर टाटा मोटर्स शेयर मामूली गिरावट के साथ 680.85 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2.5 लाख करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी जुलाई 1998 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। BSE के डेटा के मुताबिक, टाटा मोटर्स के शेयर ने 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,179.05 रुपये 30 जुलाई 2024 को देखा था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 667 रुपये 17 फरवरी 2025 को दर्ज किया गया।

CLSA के एनालिस्ट्स का मानना है कि टाटा मोटर्स की जगुआर लैंड रोवर (JLR) वर्तमान में वित्त वर्ष 2027CL के EV/EBITDA के 1.2 गुना पर कारोबार कर रही है। यह इसके 2.5 गुना के नॉर्मेटिव मल्टीपल से काफी कम है।

एक साल में 27 प्रतिशत गिरा Tata Motors

सब समाचार

+ और भी पढ़ें