Tata Motors Stock Price: ब्रोकरेज फर्म CLSA ने टाटा मोटर्स के शेयर के लिए रेटिंग को अपग्रेड करके 'हाई कनविक्शन आउटपरफॉर्म' कर दिया है। साथ ही टारगेट प्राइस को 930 रुपये प्रति शेयर पर बरकरार रखा है। यह BSE पर शेयर के बंद भाव से 36.5% अधिक है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का प्रतिकूल नियर टर्म आउटलुक, फेवरेबल वैल्यूएशन पर शेयर में एंट्री की गुंजाइश पैदा कर रहा है।