Tata Group Shares: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 में शुमार टाटा के एक शेयर ने तो इस साल कमाल कर दिया। टाटा मोटर्स (Tata Motors) निफ्टी 50 में शुमार है और इस साल इसने निवेशकों की पूंजी डबल कर दी है। ऐसा करने वाला यह निफ्टी का इकलौता शेयर बन गया। आज यानी इस साल के आखिरी कारोबारी दिन 29 दिसंबर को यह NSE Nifty पर 3.38 फीसदी की बढ़त के साथ 779.40 रुपये (Tata Motors Share Price) पर बंद हुआ है। वहीं पिछले साल के आखिरी कारोबारी दिन 30 दिसंबर 2022 को यह 387.95 रुपये पर था।