Get App

Nifty पर सिर्फ Tata Motors ने इस साल पैसे किए डबल, अब आगे क्या है रुझान?

Tata Group Shares: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 में शुमार टाटा के एक शेयर ने तो इस साल कमाल कर दिया। टाटा मोटर्स (Tata Motors) निफ्टी 50 में शुमार है और इस साल इसने निवेशकों की पूंजी डबल कर दी है। इस साल ऐसा करने वाला यह निफ्टी का इकलौता शेयर बन गया। जानिए टाटा मोटर्स के शेयरों में इतनी तेजी क्यों आई और अब आगे क्या रुझान है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 29, 2023 पर 8:18 PM
Nifty पर सिर्फ Tata Motors ने इस साल पैसे किए डबल, अब आगे क्या है रुझान?
जगुआर लैंड रोवर (JLR) को लेकर रुझान, इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ बढ़ते कदम और डिस्पोजेबल इनकम में उछाल से एसयूवी की मांग की मजबूती ने इस साल Tata Motors के शेयरों को तगड़ा सपोर्ट दिया।

Tata Group Shares: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 में शुमार टाटा के एक शेयर ने तो इस साल कमाल कर दिया। टाटा मोटर्स (Tata Motors) निफ्टी 50 में शुमार है और इस साल इसने निवेशकों की पूंजी डबल कर दी है। ऐसा करने वाला यह निफ्टी का इकलौता शेयर बन गया। आज यानी इस साल के आखिरी कारोबारी दिन 29 दिसंबर को यह NSE Nifty पर 3.38 फीसदी की बढ़त के साथ 779.40 रुपये (Tata Motors Share Price) पर बंद हुआ है। वहीं पिछले साल के आखिरी कारोबारी दिन 30 दिसंबर 2022 को यह 387.95 रुपये पर था।

Tata Motors के शेयरों में क्यों आई बंपर तेजी

टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वेईकल्स (EVs) बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनियों में शुमार है। जगुआर लैंड रोवर (JLR) को लेकर रुझान, इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ बढ़ते कदम और डिस्पोजेबल इनकम में उछाल से एसयूवी की मांग की मजबूती ने इस साल टाटा मोटर्स के शेयरों को तगड़ा सपोर्ट दिया। हाल ही में मनीकंट्रोल ने जानकारी दी थी कि आने वाली तिमाहियों में कई प्राइस रेंज में कई इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने पर काम कर रही है। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि टाटा की हैरियर ईवी अगले साल जून 2024 तक लॉन्च होगी और इसकी कीमत 22 लाख रुपये होगी। इसका Curvv Coupe EV दिसंबर 2024 तक उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 22 लाख रुपये हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें