Get App

20% गिर सकता है टाटा मोटर्स का शेयर! ब्रोकरेज ने दी 'बेचने' की सलाह, 4% से अधिक टूटा भाव

Tata Motors Shares: ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने एक बार फिर टाटा मोटर्स के शेयर को 'बेचने' की अपनी राय दोहराई है। ब्रोकरेज ने कहा कि टाटा मोटर्स की ब्रिटिश सब्सिडियरी जगुआर लैंड रोवर (JLR) और भारत के पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में उसके मार्जिन में गिरावट का जोखिम बना हुआ है। इसी के चलते UBS ने टाटा मोटर्स के शेयर के लिए 825 रुपये का टारगेट प्राइस बरकरार रखा है

Vikrant singhअपडेटेड Sep 11, 2024 पर 10:01 AM
20% गिर सकता है टाटा मोटर्स का शेयर! ब्रोकरेज ने दी 'बेचने' की सलाह, 4% से अधिक टूटा भाव
Tata Motors Shares: ब्रोकरेज ने कहा कि JLR के तीन प्रमुख प्रीमियम मॉडल्स की बिक्री में सुस्ती दिखनी शुरू हो गई है

Tata Motors Shares: ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने एक बार फिर टाटा मोटर्स के शेयर को 'बेचने' की अपनी राय दोहराई है। ब्रोकरेज ने कहा कि टाटा मोटर्स की ब्रिटिश सब्सिडियरी जगुआर लैंड रोवर (JLR) और भारत के पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में उसके मार्जिन में गिरावट का जोखिम बना हुआ है। इसी के चलते UBS ने टाटा मोटर्स के शेयर के लिए 825 रुपये का टारगेट प्राइस बरकरार रखा है, जो मौजूदा स्तर से इसमें 20% से अधिक की गिरावट का संकेत देता है।

UBS की इस रिपोर्ट के बाद टाटा मोटर्स के शेयर आज शुरुआती कारोबार में 4 फीसदी से अधिक लुढ़क गए। सुबह 9.40 बजे के करीब, टाटा मोटर्स के शेयर एनएसई पर 4.22 फीसदी की गिरावट के साथ 992.05 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अबतक टाटा मोटर्स के शेयर करीब 26 फीसदी ऊपर चढ़े हैं।

JLR के प्रीमियम मॉडल्स की डिमांड घट रही है?

UBS ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि JLR के तीन प्रमुख प्रीमियम मॉडल्स— डिफेंडर (Defender), रेंज रोवर (Range Rover) और रेंज रोवर स्पोर्ट (Range Rover Sport) की बिक्री में सुस्ती दिखनी शुरू हो गई है। ब्रोकरेज का मानना है कि इन मॉडल्स की ऑर्डर बुक अब कोविड से पहले के स्तर पर आ गई है, जिससे आने वाले समय में रेंज रोवर पर डिस्काउंट बढ़ने की संभावना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें