Tata Motors Shares: लगातार छह कारोबारी दिनों की तेजी के बाद टाटा मोटर्स के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिखा। लगातार छह कारोबारी दिनों में यह 4% से अधिक मजबूत हुआ था लेकिन आज बिकवाली के माहौल में यह डेढ़ फीसदी फिसल गया। पिछले साल जुलाई 2024 में यह रिकॉर्ड हाई पर था और इस हाई से यह काफी नीचे आ चुका है। हालांकि अभी रिकवरी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने इसे लेकर चार अहम रिस्क को लेकर आगाह किया है। शेयरों की बात करें आज बीएसई पर यह 2.89% की गिरावट के साथ ₹715.00 पर बंद हुआ है और इंट्रा-डे में यह 3.37% टूटकर ₹711.45 पर आ गया था। एक साल में बात करें तो पिछले साल 30 जुलाई 2025 को यह ₹1179.05 के रिकॉर्ड हाई पर था जिससे 9 महीने से भी समय में यह 53.98% टूटकर 7 अप्रैल 2025 को एक साल के निचले स्तर ₹542.55 पर आ गया था।
