Tata Motors Share Price: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक ऐलान पर टाटा मोटर्स के शेयरों में आज रौनक दिखने लगी। ट्रंप ने यूरोपीय यूनियन पर 50 फीसदी का टैरिफ लगाने का फैसला 9 जुलाई तक के लिए टाल दिया है। इसके अलावा यह वही दिन है, जब दुनिया के कई देशों पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैक्स पर 90-दिनों की जो रोक लगी है, वह अवधि समाप्त हो जाएगी। यूरोपीय यूनियन की बात करें तो ट्रंप ने 1 जून से 50 फीसदी का टैरिफ लगाने की धमकी दी थी क्योंकि ट्रंप के मुताबिक बातचीत का कुछ हल नहीं निकल रहा था। अब ट्रंप ने फिलहाल इसे लागू करने के फैसले को एक महीने और आगे 9 जुलाई तक खिसका दिया है। इसके चलते टाटा मोटर्स के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 2.76 फीसदी उछलकर 738.00 रुपये पर पहुंच गए। हल्की मुनाफावसूली के चलते आज यह 1.52 फीसदी की बढ़त के साथ 729.05 रुपये पर बंद हुआ है।