Get App

Tata Motors की नवंबर में बिक्री बढ़कर 74753 यूनिट, शेयर में तेजी

Tata Motors Share Price: इलेक्ट्रिक व्हीकल समेत कंपनी के पूरे पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की बिक्री नवंबर में 2 प्रतिशत बढ़कर 47,117 यूनिट पर पहुंच गई। टाटा मोटर्स ने इस साल नवंबर में 27,636 कमर्शियल व्हीकल बेचे। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 42.58 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Ritika Singhअपडेटेड Dec 02, 2024 पर 4:03 PM
Tata Motors की नवंबर में बिक्री बढ़कर 74753 यूनिट, शेयर में तेजी
टाटा मोटर्स का शेयर 1 साल में 12 प्रतिशत चढ़ा है।

Tata Motors Stock Price: ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स के शेयरों में 2 दिसंबर को इंट्राडे में 1 प्रतिशत की तेजी दिखी। बीएसई पर शेयर सुबह बढ़त के साथ 787.35 रुपये पर खुला। इसके बाद 796.50 रुपये के हाई तक गया। दिन में शेयर ने 785 रुपये का लो देखा। कंपनी का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये के करीब है। कारोबार बंद होने पर शेयर 0.39 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 789.95 रुपये पर सेटल हुआ।

1 दिसंबर को टाटा मोटर्स ने नवंबर के बिक्री आंकड़े जारी किए थे। बीते महीने कंपनी की कुल बिक्री मामूली तौर पर बढ़कर 74,753 यूनिट हो गई। पिछले साल नवंबर महीने में बिक्री 74,172 यूनिट थी। टाटा मोटर्स ने एक बयान में बताया कि नवंबर में कुल घरेलू बिक्री 1 प्रतिशत बढ़कर 73,246 यूनिट रही, जो नवंबर 2023 में 72,647 यूनिट थी।

पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 2% बढ़ी

इलेक्ट्रिक व्हीकल समेत Tata Motors के पूरे पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की बिक्री नवंबर में 2 प्रतिशत बढ़कर 47,117 यूनिट पर पहुंच गई, जो एक साल पहले 46,143 यूनिट थी। पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की घरेलू बिक्री 2 प्रतिशत बढ़कर 47,063 यूनिट रही, जो नवंबर 2023 में 46,068 यूनिट थी। टाटा मोटर्स ने इस साल नवंबर में 27,636 कमर्शियल व्हीकल बेचे। यह आंकड़ा नंवबर 2023 में बेचे गए 28,029 कमर्शियल व्हीकल्स के मुकाबले 1 प्रतिशत कम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें