Tata Motors Stock Price: ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स के शेयरों में 2 दिसंबर को इंट्राडे में 1 प्रतिशत की तेजी दिखी। बीएसई पर शेयर सुबह बढ़त के साथ 787.35 रुपये पर खुला। इसके बाद 796.50 रुपये के हाई तक गया। दिन में शेयर ने 785 रुपये का लो देखा। कंपनी का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये के करीब है। कारोबार बंद होने पर शेयर 0.39 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 789.95 रुपये पर सेटल हुआ।
