Get App

Tata Motors Share Price: कमजोर Q4 नतीजे पर शेयर धड़ाम, खरीदारी का मौका या दूर रहने में भलाई?

Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स के शेयरों में मार्च तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद आज बिकवाली का तगड़ा दबाव दिखा। मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा तेजी से से नीचे फिसला है। जानिए कि कमजोर नतीजे के बाद टाटा मोटर्स को लेकर ब्रोकरेज फर्मों की क्या राय है और निवेश को लेकर उनकी स्ट्रैटेजी अब क्या है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 14, 2025 पर 3:49 PM
Tata Motors Share Price: कमजोर Q4 नतीजे पर शेयर धड़ाम, खरीदारी का मौका या दूर रहने में भलाई?
मार्च तिमाही में Tata Motors का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 51 फीसदी गिरकर 8,470 करोड़ रुपये पर आ गया।

Tata Motors Share Price: टाटा ग्रुप की मोटर कंपनी टाटा मोटर्स के शेयरों में मार्च तिमाही के कमजोर नतीजे पर बिकवाली का तगड़ा दबाव दिखा और यह 3 फीसदी से अधिक टूट गया। आज इसके शेयर बीएसई पर 1.26 फीसदी की गिरावट के साथ 699.00 रुपये पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 3.09 फीसदी टूटकर 686.00 रुपये तक आ गया था। नतीजों की बात करें तो मार्च तिमाही में टाटा मोटर्स का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 51 फीसदी गिरकर 8,470 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि इस दौरान रेवेन्यू 0.4 फीसदी उछलकर 1,19,503 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

जगुआर लैंड रोवर के सेल्स वॉल्यूम की बात करें तो नॉर्थ अमेरिका और यूरोप में हाईली प्रॉफिटेबल एसयूवी की मजबूत मांग से यह 1.1 फीसदी बढ़ गया। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 30 जुलाई 2024 को यह एक साल के हाई 1179.05 और पिछले महीने 7 अप्रैल 2025 को एक साल के निचले स्तर 542.55 रुपये पर था।

शेयरों को लेकर क्या होनी चाहिए स्ट्रैटेजी?

CLSA

सब समाचार

+ और भी पढ़ें