Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स की लग्जरी व्हीकल यूनिट- जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कमजोर प्रदर्शन किया है। ब्रिटिश ब्रांड की थोक बिक्री (wholesales) में 10.7% की सालाना गिरावट के साथ 87,286 यूनिट्स रही। JLR के मुताबिक, यह प्रदर्शन अनुमान के मुताबिक रहा।