Get App

Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स के JLR की बिक्री 10% गिरी, क्या शेयरों पर दिखेगा असर

Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स के लग्जरी ब्रांड JLR का पहली तिमाही में प्रदर्शन कमजोर रहा। इसकी थोक बिक्री 10.7% की सालाना गिरावट के साथ 87,286 यूनिट्स रही। जानिए JLR की बिक्री में गिरावट क्यों आई है और क्या इसका टाटा मोटर्स के शेयरों पर असर दिखेगा

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 07, 2025 पर 8:16 PM
Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स के JLR की बिक्री 10% गिरी, क्या शेयरों पर दिखेगा असर
टाटा मोटर्स के शेयर सोमवार को मामूली गिरावट के साथ ₹688.50 पर बंद हुए।

Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स की लग्जरी व्हीकल यूनिट- जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कमजोर प्रदर्शन किया है। ब्रिटिश ब्रांड की थोक बिक्री (wholesales) में 10.7% की सालाना गिरावट के साथ 87,286 यूनिट्स रही। JLR के मुताबिक, यह प्रदर्शन अनुमान के मुताबिक रहा।

इसकी वजह पुराने Jaguar मॉडल्स को सिलसिलेवार ढंग से बंद करना और अमेरिका में नए टैरिफ के कारण सप्लाई में अड़चन से जोड़ा गया। रिटेल बिक्री भी कमजोर रही, जो सालाना आधार पर 15.1% गिरकर 94,420 यूनिट्स रही। तिमाही दर तिमाही तुलना में थोक बिक्री में 21.7% और रिटेल वॉल्यूम में 12.8% की गिरावट आई है।

ब्रिटेन सबसे प्रभावित बाजार

JLR के घरेलू बाजार ब्रिटेन में बिक्री पर सबसे अधिक असर पड़ा। वहां थोक वॉल्यूम्स में 25.5% की गिरावट दर्ज की गई। मई 2024 में Jaguar XE, XF और F-TYPE मॉडल्स का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया था, जो कंपनी की इलेक्ट्रिक ट्रांजिशन स्ट्रैटेजी का हिस्सा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें