Tata Motors stock : ऑटो सेक्टर का दिग्गज शेयर टाटा मोटर्स पिछले कई महीनों से दवाब में चल रहा है। आज भी इस शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल ये 670 रुपए के आसपास घूम रहा है। जो निवेश इस शेयर में बने हुए हैं वो काफी परेशान हैं। ऐसे में अब इस शेयर पर क्या रणनीति होनी चाहिए इस पर बात करते हुए manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि टाटा मोटर्स का ट्रेंड अभी भी कमजोर लग रहा है। उम्मीद है कि स्टॉक 645 रुपए के आसपास स्थित 200 वीक मूविंग एवरेज को छूने की कोशिश करेगा। अगर यहां से स्टॉक में किसी रिवर्सल के संकेत मिले या यहां से कई खरीदारी आती दिखे तभी इसमें खरीदारी करनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो स्टॉक से दूर रहें।
