Get App

Tata Power के शेयरों में 2.5% का उछाल, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म ने Tata Power के टारगेट प्राइस को 422 रुपये से बढ़ाकर 450 रुपये कर दिया है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में करीब 31 फीसदी की तेजी की संभावना है। एंटीक के एनालिस्ट्स का मानना है कि टाटा पावर इस सेक्टर में बेहतर प्रदर्शन करेगी

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 10, 2024 पर 2:52 PM
Tata Power के शेयरों में 2.5% का उछाल, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस
Tata Power के शेयरों में आज 10 जनवरी को करीब 2.50 फीसदी की तेजी आई है।

Tata Power के शेयरों में आज 10 जनवरी को करीब 2.50 फीसदी की तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक 1.09 फीसदी बढ़कर 343.80 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, ब्रोकरेज हाउस इस शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं। Antique के एनालिस्ट्स ने इसे Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। यही वजह है कि निवेशक स्टॉक में आज दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

ब्रोकरेज फर्म ने Tata Power के टारगेट प्राइस को 422 रुपये से बढ़ाकर 450 रुपये कर दिया है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में करीब 31 फीसदी की तेजी की संभावना है। एंटीक के एनालिस्ट्स का मानना है कि टाटा पावर इस सेक्टर में बेहतर प्रदर्शन करेगी।

क्या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज ने कहा, "टाटा पावर के पास 4.3 गीगावाट (GW) ऑपरेशनल सोलर, विंड और हाइब्रिड एसेट्स हैं। कंपनी की योजना FY27 से पहले 10 GW जोड़ने की है। इसमें 60,000 करोड़ रुपये का कैपिटल एक्सपेंडिचर होगा। ध्यान दें कि 14 GW EBITDA में 8,400 करोड़ रुपये का योगदान दे सकता है। सोलर EPC, रूफटॉप और EV चार्जिंग स्टेशन जोड़ें, तो कंसोलिडेटेड RE आसानी से 10,000 करोड़ रुपये से आगे बढ़ सकता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें