TATA Power Stock : बाजार पर बात करते हुए rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने कहा कि बाजार में इसके पहले आए करेक्शन शॉर्ट टर्म करेक्शन है। लेकिन चालू करेक्श एक मीडियम टर्म करेक्शन है। ऐसे में ध्यान रखें की अगर आपकी कोई पोजीशन लॉन्ग टर्म के नजरिए से है तो बाजार अच्छा ही रहेगा। जब हम लॉन्ग टर्म की बात करते हैं तो ये 3 साल से ज्यादा के निवेश की बात होती है।