Tata Steel ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसकी यूके इकाई ने परिचालन स्थिरता में गिरावट के बाद वेल्स में पोर्ट टैलबोट प्लांट में कोक ओवन का परिचालन बंद करने का फैसला किया है। टाटा स्टील ने पहले कहा था कि पोर्ट टैलबोट में उसकी कई भारी-भरकम संपत्तियां अपनी अंतिम क्षमता पर हैं। कंपनी ने कहा कि टाटा स्टील यूके कोक ओवन बंद होने के प्रभाव को कम करने के लिए कोक का आयात बढ़ाएगी।