Tata Steel Share Price: टाटा स्टील के शेयरों में आज जोरदार तेजी दिखी। इसकी वजह ये है नीदरलैंड के IJmuiden में स्थित टाटा स्टील की फैक्ट्री के ग्रीन ट्रांसफॉर्मेशन के लिए नीदरलैंड इसे 326 करोड़ डॉलर (27192 करोड़ रुपये) देगी। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट से आज इसका खुलासा हुआ है। इस खुलासे के चलते टाटा स्टील के शेयर इंट्रा-डे में 6 फीसदी से अधिक उछल गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में BSE पर यह 6.55 फीसदी की बढ़त के साथ 169.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.80 फीसदी के उछाल के साथ 169.60 रुपये तक पहुंच गया था।