Tata Steel Shares: अगर आपने टाटा स्टील के शेयर में इस साल पैसा लगाया होगा, तो आपके हाथ सिर्फ मायूसी लगी होगी। टाटा स्टील के शेयर ने इस साल अब तक करीब डेढ़ फीसदी का नेगेटिल रिटर्न दिया है। इससे भी दिक्कत वाली यह बात यह है कि नए साल 2025 में भी टाटा स्टील के सामने ये चुनौतियां बनीं रह सकती हैं। ये चुनौती भी छोटी मोटी नहीं, करीब 5 अरब डॉलर यानी करीब 42,000 करोड़ रुपये की है। अगर टाटा स्टील इस मुसीबत से बाहर नहीं निकली, तो यह कंपनी के भविष्य के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है।
