Get App

TCS: लिस्टिंग के 20 साल रहे बेमिसाल, स्टॉक आगे भी मचाएगा धमाल, Macquarie ने दिया रिकॉर्ड टारगेट प्राइस

TCS 20 years of listing :TCS में लिस्टिंग के बाद से ही बोनस की बहार देखने को मिली है। TCS की लिस्टिंग 5 अगस्त 2004 को हुई थी। TCS IPO का भाव 850 रुपए प्रति शेयर था। इस आईपीओ से कंपनी ने 5420 करोड़ रुपए जुटाए थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 23, 2024 पर 7:01 PM
TCS: लिस्टिंग के 20 साल रहे बेमिसाल, स्टॉक आगे भी मचाएगा धमाल, Macquarie ने दिया रिकॉर्ड टारगेट प्राइस
अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने TCS रिकॉर्ड हाई टारगेट दिया है। मैक्वेरी का कहना है कि टाटा समूह की यह कंपनी AI संभावनाओं पर तेजी से आगे बढ़ रहा है

TCS share price : देश की दूसरी सबसे बड़ी और IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी TCS की लिस्टिंग को 20 साल हो गए हैं। कैसा रहा TCS का 20 साल का सफर, ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के सुमित मेहरोत्रा ने कहा कि TCS की लिस्टिंग के 20 साल पूरे हो गए हैं। कंपनी के लिए ये 20 साल बेमिसाल रहे हैं। TCS की लिस्टिंग 5 अगस्त 2004 को हुई थी। TCS IPO का भाव 850 रुपए प्रति शेयर था। इस आईपीओ से कंपनी ने 5420 करोड़ रुपए जुटाए थे।

TCS IPO सब्सक्रिप्शन

TCS IPO के सब्सक्रिप्शन की बात करें तो QIB कटेगरी में ये आईपीओ 7 गुना भरा था। जबकि NII कटेगरी में ये 19.21 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कटेगरी में ये आईपीओ 2.91 गुना भरा था। वहीं, कंपनी के कर्मचारियों का हिस्सा 0.77 गुना भरा था।

TCS में लिस्टिंग के बाद से ही बोनस की बहार देखने को मिली है। जुलाई 2006 में कंपनी ने 1 पर 1 बोनस शेयर का एलान किया। उसके बाद जून 2009 में भी 1 पर 1 बोनस शेयर का एलान किया गया है। फिर आगे चलकर अप्रैल 2018 में भी 1 पर 1 बोनस शेयर का एलान किया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें