TCS share price : देश की दूसरी सबसे बड़ी और IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी TCS की लिस्टिंग को 20 साल हो गए हैं। कैसा रहा TCS का 20 साल का सफर, ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के सुमित मेहरोत्रा ने कहा कि TCS की लिस्टिंग के 20 साल पूरे हो गए हैं। कंपनी के लिए ये 20 साल बेमिसाल रहे हैं। TCS की लिस्टिंग 5 अगस्त 2004 को हुई थी। TCS IPO का भाव 850 रुपए प्रति शेयर था। इस आईपीओ से कंपनी ने 5420 करोड़ रुपए जुटाए थे।
