TCS Q3 results : तीसरी तिमाही में TCS के नतीजे सुस्त रहे है। हालांकि कंपनी के मैनेजमेंट की कमेंट्री उम्मीद जगाने वाली है। मैनेजमेंट को पूरा भरोसा है कि आने वाली तिमाहियों में सभी सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ दिखेगी। नतीजों के बाद कंपनी के CFO समीर सेकसरिया और CHRO मिलिंद लक्कड़ ने आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ खास बातचीत की है। इस बातचीत में समीर सेकसरिया ने कहा कि तीसरी तिमाही में क्रॉस करेंसी में उतार-चढ़ाव रहा क्रॉस करेंसी से डॉलर आय और CC (कॉन्सटेंट करेंसी) आय ग्रोथ पर असर पड़ा है। तीसरी तिमाही में ग्लोबल स्तर पर डॉलर काफी मजबूत हुआ। सभी करेंसी के मुकाबले डॉलर मजबूत हुआ है।